saba saif 1

47 की उम्र में कुंवारी हैं सैफ की बहन, नहीं मिला जीवनसाथी, बोलीं- शादी करूंगी, पर...

AT SVG latest 1

21 Oct 2023

फोटो- सबा अली खान, इंस्टाग्राम

saba saif 5

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं, पर इनकी सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है. सबा, पेशे से टैरो कार्ड रीडर और जूलरी डिजाइनर हैं. 

सबा क्यों हैं अबतक कुंवारी?

saba saif 2

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सबा ने बताया कि वो 47 साल की हैं, पर अबतक कुंवारी हैं. इसपर इन्होंने क्या कहा, जानिए...

saba saif 3

सबा ने कहा- मुझे कोई सोलमेट अबतक नहीं मिला है. मेरे लिए शादी का मतलब होता है एक दोस्त. एक वो इंसान, जिससे मैं मीनिंगफुल बातें कर सकूं.

saba saif 4

"मेरे लिए लुक्स और पैसा मायने नहीं रखता. मुझे एक अच्छा दोस्त चाहिए और मैं जानती हूं कि एक दिन ऐसा जरूर होगा."

saba saif 6

"शादी मैं करूंगी, लेकिन अभी नहीं. आने वाले समय में. शादी करना लाइफ का एक हिस्सा होता है और यह वक्त शायद अबतक मेरे लिए नहीं आया है."

saba saif 7

"कब, क्या हो जाए किसी को नहीं पता है. इसलिए मैं शादी की बात को लेकर अपनी फिंगर्स को क्रॉस ही रखूंगी."

saba saif 8

"मुझे पता है कि आगे जो कुछ भी होगा, अच्छा होगा और अच्छे के लिए होगा. लाइफ में सभी चीजें अच्छे के लिए ही होती हैं."