सैफ अली खान की बहन सबा अली खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं, पर इनकी सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है. सबा, पेशे से टैरो कार्ड रीडर और जूलरी डिजाइनर हैं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सबा ने बताया कि वो 47 साल की हैं, पर अबतक कुंवारी हैं. इसपर इन्होंने क्या कहा, जानिए...
सबा ने कहा- मुझे कोई सोलमेट अबतक नहीं मिला है. मेरे लिए शादी का मतलब होता है एक दोस्त. एक वो इंसान, जिससे मैं मीनिंगफुल बातें कर सकूं.
"मेरे लिए लुक्स और पैसा मायने नहीं रखता. मुझे एक अच्छा दोस्त चाहिए और मैं जानती हूं कि एक दिन ऐसा जरूर होगा."
"शादी मैं करूंगी, लेकिन अभी नहीं. आने वाले समय में. शादी करना लाइफ का एक हिस्सा होता है और यह वक्त शायद अबतक मेरे लिए नहीं आया है."
"कब, क्या हो जाए किसी को नहीं पता है. इसलिए मैं शादी की बात को लेकर अपनी फिंगर्स को क्रॉस ही रखूंगी."
"मुझे पता है कि आगे जो कुछ भी होगा, अच्छा होगा और अच्छे के लिए होगा. लाइफ में सभी चीजें अच्छे के लिए ही होती हैं."