नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम को लेकर मुंबई लौटे रणदीप हुड्डा, रिसेप्शन की है फुल तैयारी

30 Nov 2023

फोटो- योगेन शाह

बॉलीवुड एक्टर 47 साल के रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से मणिपुरी स्टाइल वेडिंग की. शादी के बाद वहीं केक कट करके सेलिब्रेट किया. 

मुंबई लौटे रणदीप-लिन

अब दोनों मुंबई आ गए हैं. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. लिन ने लाल रंग का सूट पहना था, जिसका हैवी नेक था और शरार पेयरअप किया हुआ था.

न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और रेड पर्स के साथ बालों को खुला रखते हुए लुक कम्प्लीट किया था. 

वहीं, रणदीप ने ऑल व्हाइट लुक कैरी किया हुआ था. चिकनकारी शर्ट और पैंट्स के साथ ग्रे शूज पहने थे.

दोनों के चेहरे की खुशी बता रही थी कि यह अपनी नई जिंदगी शुरू करने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. 

फैन्स रणदीप और लिन दोनों को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. इसी के साथ बता दें कि शादी पर जो मालाएं दोनों ने एक-दूसरे को पहनाई थी वो लिन ने अपने हाथों से बनाई थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप और लिन लैशराम बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखने वाले हैं. हालांकि, ये कब होगा, इसके बारे में जानकारी अबतक हाथ नहीं लग पाई है.