देश की सेवा करेगा एक्टर, पॉलिटिक्स में रखेगा कदम? बोला- मैं कौन सी पार्टी...

11 April 2024

फोटो- रणदीप हुड्डा

47 साल के रणदीप हुड्डा पॉलिटिक्स में एंटर करने की प्लानिंग कर रहे हैं या नहीं, इसको लेकर उनसे हाल ही में एक इंटरव्यू में सवाल किया गया. 

रणदीप का खुलासा

रणदीप ने कहा- मैं पॉलिटिकली एक्टिव जरूर हूं, लेकिन देखिए, राजनीति भी अपने आप में एक करियर है. और उसको अगर आप देखते हैं तो उसमें आप देश की सेवा के लिए ही घुस रहे हैं.

"देश की सेवा करने के लिए आपको 24 घंटे और 7 दिन एक्टिव रहना होगा. अपना पूरा समय उसमें देना होगा. मैं इस नए करियर के लिए अभी रेडी नहीं हूं."

"मेरे अंदर अभी भी और सिनेमा है. पर ऐसा है की मैंने पॉलिटिक्स में कभी नहीं जाने का सोचा या कभी नहीं जाने का सोचूंगा तो वो तो वक्त ही बताएगा."

"रही बात देश की सेवा करने और मौका मिलने की तो ये दोनों ही अपने आप में अलग चीजें हैं. मैं अभी इसके बारे में कुछ ज्यादा कह नहीं पाऊंगा."

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने कुछ महीनों पहले ही लिन लैशराम से शादी रचाई है. मणिपुर में दोनों ने सात फेरे लिए. अब एक्टर पेरेंटिंग के बारे में सोच रहे हैं.

रणदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फादर बनने के लिए तैयार हैं. जल्द ही वो लिन संग मिलकर फैमिली प्लानिंग करेंगे.