बॉलीवुड एक्टर राजीव खंडेलवाल हाल ही में फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आए. शाहिद कपूर संग इन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा की.
राजीव ने किया कास्टिंग काउच फेस
आज राजीव जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उनके लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव ने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस के बारे में खुलकर बताया.
राजीव ने कहा- महिलाओं की सेफ्टी को लेकर बात होती है, पर पुरुष भी कई चैलेंजेज फेस करते हैं, उनके बारे में कोई क्यों बात नहीं करता?
"शायद पुरुष उस तरह से चीजों को रिपोर्ट नहीं करते, जिस तरह महिलाएं करती हैं. मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है."
"पर सोसायटी शायद यह सोचती है कि हां ठीक है, लड़का है, मैनेज कर लिया होगा इसने."
"पुरुष इस बात से ओवरकम कर जाते हैं. शायद वह इसी तरह से बने होते हैं. जब मैंने कास्टिंग काउच फेस किया तो मुझे घिन नहीं आई."
"मैंने कई महिलाओं को सुना है कि कास्टिंग काउच के बाद उन्हें बहुत खराब महसूस हुआ. पर मैंने ऐसा फील नहीं किया."
"मैंने अपने दिमाग में उस इंसान को जमकर गालियां दीं और उसके मुंह पर कहा कि मैं ये सब नहीं कर सकता."