11 साल लिव-इन में रही TV एक्ट्रेस, ठुकराया शादी का ऑफर, बोली- मैं बिकाऊ नहीं...

22 July 2025

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

जया भट्टाचार्य टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों से पर्दा उठाया है.

जया ने क्यों नहीं की शादी?

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक शख्स ने 2 लाख रुपये में खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने उसका ये ऑफर ठुकरा दिया.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मैं 17-18 साल की थी. मेरे घर पर एक अंकल आते थे. मैंने उनसे ही गाड़ी चलानी सीखी थी.'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

'उन्हें लेकर कहा गया कि वो खतरनाक इंसान हैं. उनका पॉलिटिकल कनेक्शन है और वो माफिया लोगों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने मुझे मुंबई चलने को भी कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया.'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

'मैं जहां भी जाती. वो मेरे पीछे-पीछे पहुंच जाता. एक दिन उसने मेरे पेरेंट्स से कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है. जबकि वो पहले से शादीशुदा था और उसके बच्चे थे.'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

'एक दिन वो मेरा पीछा करते हुए स्टेशन पहुंच गया. मैंने उनसे कहा कि आप क्या चाहते हैं, तो उसने मुझसे कहा कि तुमसे शादी करनी है. मेहर की रकम 2 लाख रुपये दूंगा.'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

जया शख्स की बात सुनकर हैरान रह गईं और उन्होंने उससे कहा कि 'मैं बिकाऊ नहीं हूं.' यही नहीं, उस आदमी ने एक बच्ची का रेप किया था. जिसके लिए उसकी पत्नी ने उसे पकड़वाया था.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मना करने के बाद बावजूद उस शख्स ने एक बार मुझे कॉल किया और कहा कि मेरी बीबी जलकर मर गई है, अब मिलें?'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

जया ने उनके और मजाहिर रहीम संग रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो मजाहिर रहीम संग 11 साल तक रिलेशनशिप में रहीं.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

मजाहिर शादी-बच्चे करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ऐसा नहीं चाहती थीं. उन्हें अपने माता-पिता का ध्यान रखना था. इसलिए उन्होंने आज तक शादी नहीं की.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya