22 JULY 2025
Photo: Instagram @divyadutta25
दिग्गज एक्ट्रेस दिव्या दत्ता 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक शादी नहीं की है. वो सिंगल रहना ही पसंद करती हैं.
Photo: PTI
दिव्या ने हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ, पार्टनर और शादी को लेकर बात की, और बताया कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं.
Photo: Instagram @divyadutta25
दिव्या ने कहा कि उन्हें हर बार रिलेशनशिप में आकर लगा कि इसी से शादी करूंगी, लेकिन फिर रियलाइज हुआ कि नहीं, ये नहीं हो सकता.
Photo: Instagram @divyadutta25
दिव्या बोलीं- अब मुझे लड़का तो नहीं चाहिए. अब मुझे शादी नहीं करनी, हां पार्टनर मिले तो ठीक है. वरना मैं सिंगल खुश हूं.
Photo: PTI
पूछे जाने पर कि सिंगल रहकर अच्छा लगता है? दिव्या बोलीं- यार हर चीज के अपने अलग फायदे-नुकसान हैं. आप जिस चीज में खुश हा जाओ.
Photo: PTI
क्योंकि जो रिश्ते मेरे रहे, उन्होंने मुझे हमेशा नीचा ही दिखाया. आपका जो नेचर है हमेशा खुश रहने का या मस्तमौला, वो अगर कोई नीचे नहीं खींच रहा है तो जरूर करो शादी.
Photo: PTI
दिव्या को कभी किसी से बहुत ज्यादा प्यार हुआ है? पूछने पर दिव्या बोलीं- हां, हर बार. फिर हंसते हुए आगे कहा कि लाइफ में कोई आता है तो आपका इंटेंट वही होता है.
Photo: PTI
लेकिन आपको पता चल जाता है यहां बात नहीं बन पाएगी. हालांकि आपको शुरू-शुरू में लगता है कि शादी इससे ही करनी है. कुछ भी करूंगी इस रिश्ते के लिए.
Photo: Instagram @divyadutta25
फिर आपको रियलाइज होता है कि नहीं जिंदगी का सच ये नहीं है. मुझे लाइफ में कॉमेडी पसंद है, हमारे आसपास बहुत सीरियस चीजें होती हैं, तो थोड़ा हंसना जरूरी है.
Photo: Instagram @divyadutta25