8 July 2025
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
दीपशिखा नागपाल बॉलीवुड-टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं.
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
दीपशिखा ने दो शादियां की हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादियां असफल रहीं. दो टूटी शादियों के बाद भी एक्ट्रेस का प्यार से विश्वास नहीं उठा है.
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
दीपशिखा आज भी सच्चे प्यार की तलाश में हैं और तीसरी शादी करना चाहती हैं. फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं सिंगल हूं और मिंगल होने के लिए तैयार हूं.
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
वो कहती हैं कि 'मैं तीसरी शादी के लिए भी रेडी हूं. बस लड़का डार्क, हैंडसम और अमीर होना चाहिए.' उन्होंने ये भी कहा कि छोटी उम्र की लड़के उनकी तरफ अट्रैक्ट होते हैं.
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
दीपशिखा कहती हैं- छोटी उम्र के लड़के मेरी तरफ अट्रैक्ट होते हैं. हमारी बातचीत भी शुरू होती है. लेकिन फिर मुझे कहा जाता है कि मैं तलाकशुदा हूं, मेरे दो बच्चे हैं.
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
'बस इतना सुनकर मैं समझ जाती हूं कि इन्हें शादी नहीं करनी है. मैंने कई लोगों से कहा भी कि ये आपका अट्रैक्शन है, जो कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा.'
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
'यहां तक कि शोज में जब मैं किसी की मां का रोल अदा करती हूं, तो हीरो मेरे साथ सीन करने में हैरान हो जाते हैं. वो कहते हैं कि आप इतनी यंग दिखती हैं, आपको मां कैसे समझ लें.'
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram
दीपशिखा की पहली शादी जीत उपेंद्र से हुई थी. 2007 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने केशव अरोड़ा संग शादी रचाई, लेकिन 2016 में एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी टूट गई.
Credit: Deepshikha Nagpal Instagram