रिवीलिंग कपड़े पहनने पर किया जज, बनाई गलत इमेज, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

8 June 2025

Credit: Deepshikha Nagpal

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कई चीजों को लेकर खुलासे किए. ये भी बताया कि किस तरह लोगों ने उन्हें गलत जज किया. उनकी खराब इमेज बनाई. 

दीपशिखा का खुलासा

दीपशिखा ने बॉलीवुड बबल संग बातचीत में कहा- कोई लड़की अगर सलवार-कमीज पहन रही है तो उसको देखकर सोचा जाता था कि वो बहुत सती-सावित्री है. 

हर कोई उस लड़की से शादी करना चाहता था. दीपशिखा जैसी पर्सनैलिटी वाली लड़की को आप डेट कर सकते हो, लेकिन शादी नहीं कर सकते उससे. 

जो लोग आपको टीवी में या फिल्मों में देखते हैं तो उसी तरह आपको जज करते हैं. कहते हैं कि ये तो बहुत चालू होगी, बहुत फास्ट होगी. 

मैं ना तो नॉनवेज खाती हूं, न सिगरेट पीती हूं और न ही कुछ करती हूं, क्योंकि मेरे घर में ये सब नहीं होता था. ड्रिंक्स भी मैंने शादी के बाद लेनी शुरू की थी. 

तो मुझे लगता था कि लोग सिर्फ कपड़ों को देखकर क्यों जज करते हैं, ऐसा क्यों होता है. मेरे आसपास के लोग मुझे बोलते थे कि अच्छा तुम तो साइड रोल्स करती हो न.

मैं हर रोज इस तरह की खराब बातें सुनती थी. मुझे बुरा लगता था, लेकिन फिर पापा समझाते थे तो लगता था कि हां, छोड़ा जाने दो इस बात को. क्या ही फर्क पड़ता है.