17 साल पहले छोड़ी एक्टिंग, करना चाहती है कमबैक, पैसों के लिए कर रही ये काम

4 Feb 2024

फोटो- अपर्णा तिलक

'कोई अपना सा' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' जैसे शोज में नजर आ चुकीं अपर्णा तिलक दुबई में रहती हैं. 17 साल पहले ये एक्टिंग को अलविदा कहकर पति संग गुबई शिफ्ट हो गई थीं. 

कमबैक करना चाहती हैं अपर्णा

अपर्णा अब कमबैक करना चाहती हैं. 47 साल की एक्ट्रेस का कहना है कि वैसे तो वो अब टैरो कार्ड रीडर बन चुकी हैं, लेकिन अगर फ्यूचर में एक्टिंग ऑफर मिलता है तो वो उसे करने से चूकेंगी नहीं. 

अपर्णा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा- मैं दुबई में रहती हूं, लेकिन काम के सिलसिले में मुंबई आती-जाती रहती हूं. मैंने 1990 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 

"कई पॉपुलर शोज भी किए. मॉडलिंग, थिएटर और कई म्यूजिक वीडियोज में भी हाथ अजमाया. पर कुछ साल शोबिज में रहने के बाद मैंने कुछ और करने का सोचा."

"मैं घर पर समय नहीं दे पा रही थी. ऐसे में मैंने पति संग दुबई शिफ्ट होने का प्लान किया. हमने साथ में एक नई जिंदगी की शुरुआत की और एक्टिंग को मैंने बैकसीट पर रखा."

"दुबई में मेरी मॉम रहती हैं तो मैंने उनके पास ही में घर लिया. अब मैं एक टैरो कार्ड रीडर बन चुकी हूं. मैं लोगों को हील करती हूं और मुझे अपनी ये जर्नी बहुत अच्छी लग रही है."

"मुझे लगता है कि सही चीजें, सही वक्त पर होती हैं. मैंने कभी भी एक्टिंग के लिए अपने दरवाजे बंद नहीं किए. इतना जरूर है कि उसे बैकसीट पर रखा. अगर मुझे काम मिलता है तो मैं वो करना पसंद करूंगी."