फिल्में हुईं फ्लॉप, इंडस्ट्री ने किया टारगेट, अमीषा पटेल बोलीं- मेरा कोई गॉडफादर...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 सितंबर 2023

अमीषा पटेल 'गदर 2' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म 500 करोड़ कमाई करने के बस कुछ ही कदम दूर रह गई है. 'गदर 2' से एक्ट्रेस ने पांच साल बाद स्क्रीन पर वापसी की थी. जो सक्सेसफुल रही. 

अमीषा हुईं इंडस्ट्री में टारगेट

आखिरी बार अमीषा को साल 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था जो फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में भी अमीषा की जोड़ी सनी देओल के साथ बनी थी. 

हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अमीषा ने बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्हें कोई साइन करने के लिए रेडी नहीं था.

"बल्कि जितना पैसा अमीषा ने कमाया था, वो उन्होंने स्ट्रगलिंग प्रोड्यूसर्स में लगा दिया था. इसके चलते बॉलीवुड में कई एक्टर्स उनसे इनसिक्योर भी होने लगे थे."

"यहां तक कि मैंने कितने प्रोड्यूसर्स की फिल्मों में पैसा लगाया है, जिसका मुझे कभी क्रेडिट नहीं मिला. कितनी फिल्मों की मैंने फीस ली ही नहीं है."

वहीं, जब फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तो अमीषा को कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स ने टारगेट किया. इसके बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- सभी एक्ट्रेसेस टारगेट नहीं होती हैं.

"सिर्फ वही एक्ट्रेस टारगेट होती हैं जो फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती. क्योंकि उनके पास किसी का सपोर्ट नहीं होता है. उनका कोई गॉडफादर नहीं होता है."

"जो इसी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं, उनके लिए फायदा है. और यह सच्चाई है. अगर मैं किसी की बेटी या जानकारी में होती या मेरा कोई गॉडफादर होता तो मुझे उस तरह से टारगेट नहीं किया जाता."

"मेरी फिल्में फ्लॉप भी होतीं तो भी मुझे काम मिलता रहता. बड़ी फिल्में ऑफर होतीं. पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था. मैं ब्लॉकबस्टर देने के लिए जो बनी हूं."