अमीषा पटेल ने बांधे सनी देओल की तारीफ के पुल, क्यों हो गईं ट्रोल?

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

31 अगस्त 2023

सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों 'गदर 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 

अमीषा ने की सनी की तारीफ 

इस बीच अमीषा का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में वो सनी की तारीफों के पुल बांधती दिख रही हैं. 

सनी के बारे में बताते हुए अमीषा कहती हैं- ऑन स्क्रीन भले ही ये हीमैन और गुस्सैल नजर आते हैं. पर रियल लाइफ में ये डायमंड हैं.

'हमारे टेस्ट काफी मिलते-जुलते हैं. हमें महंगी चीजें पसंद हैं. सनी के पास से हमेशा काफी अच्छी खुशबू आती है, जो मुझे बहुत अच्छी लगती है.' 

'वो बहुत डाउन-टू-अर्थ पर्सन हैं. उन्होंने कभी सेट पर स्टार्स वाले नखरे नहीं दिखाए.'

सनी के बारे में बोलते-बोलते अमीषा बिग बॉस का जिक्र करने लगती हैं. वो कहती हैं- हम बिग बॉस के फिनाले में गए थे, तो सलमान खान ने कहा कि लगता है आप दोनों पर समय का असर नहीं हुआ. 

'ऐसा लग रहा है कि गदर के सेट से निकलकर गदर 2 के सेट पर आ गए हों.' अमीषा की बातें सुनने के बाद यूजर्स थोड़ा सरप्राइज नजर आए. 

एक यूजर ने लिखा- बस करो भाई कितनी बटरिंग करोगी. दूसरे ने लिखा- बस सनी ही एक स्टार हैं, जिनके पास से अच्छी खुशबू आती है, मतलब कुछ भी.

कई यूजर्स कह रहे हैं इतनी तारीफ इसलिए कर रही हैं, क्योंकि इन्हें अलगी फिल्म में काम चाहिए. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि सनी की तारीफ करते-करते बिग बॉस की बातें क्यों करनी थी.