21 july 2025
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल टीवी से फेमस हुईं एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई दमदार किरदार निभाए हैं.
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
हालांकि एक्ट्रेस जया को प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सफलता मिली उतने ही उतार-चढ़ाव उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में भी देखे. हाल ही में उन्होंने ये खुलासा एक इंटरव्यू में किया.
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
एक्ट्रेस ने अपने से 19 साल बड़े डायरेक्टर संग 11 साल लिव-इन रिलेशनशिप से लेकर शादी-बच्चे को लेकर खुलकर बात की है.
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में जया ने कहा, 'मैं फेमस डायरेक्टर मजाहिर रहीम के साथ लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही थीं और मुझे इस दौरान कास्टिंग काउच का भी शिकार होना पड़ा था.
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
जया ने कहा, 'रहीम काफी पढ़े लिखे और टैलेंटेड थे. हमारे बीच 19 साल का एज गैप था. उन्हें डर लगता था कि मैं हाथ से न छूट जाऊं. मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं. अगर वो न मिलते तो पता नहीं कितने मिल जाते.'
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं 11 साल रिलेशन में थी. 11 साल साथ रहने के बाद मैं उनसे कुछ महीने दूर रही फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं एक पिंजरे में थी. उन्होंने मुझे बहुत प्रोटेक्ट करके रखा था.'
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
इसके अलावा एक्ट्रेस ने कहा, 'पहले रहीम जी के साथ शादी का ख्याल आया था, लेकिन फिर 5 साल बाद मैं जिद पर अड़ गई की मैं शादी नहीं करूंगी, लेकिन रहीम जी करना चाहते थे.'
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
'रहीम जी को बच्चे चाहिए थे और मुझे बच्चा नहीं चाहिए था. मुझे काम करना था, मां-पिता का ध्यान रखना था. उसे चुप कराने के लिए मैं लॉलीपॉप नहीं दे सकती थी.'
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya
बता दें कि जया भट्टाचार्य ने आज तक शादी नहीं की. एक्ट्रेस 47 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जया इस समय एक NGO से जुड़ी हुई हैं. जो स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करती है.
Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya