7 साल तक नहीं बढ़ा मशहूर एक्ट्रेस का पैसा, जैसे-तैसे करते रही काम, छलका दर्द

26 july 2025

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल टीवी से फेमस हुई एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई दमदार किरदार निभाए हैं.

'क्योंकि...' पर बोलीं जया

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

अब टीवी का सबसे फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने नए सीज़न के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसमें कई पुराने कलाकार फिर से दिखाई देंगे.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

वहीं जया भट्टाचार्य के पायल पारिख के रूप में वापसी करने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसे लेकर एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी बात रखी है और शो को लेकर एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

दरअसल एक्ट्रेस जया ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में क्योंकि... शो में 7 साल करने के बावजूद सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस होने के बारे में बात की.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जहां शो में दूसरे और कलाकारों को अच्छी-खासी फीस मिलती थी, वहां उन्होंने 7 साल में केवल एक बार अप्रेजल के साथ काम किया.

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस थी. मुझे कभी बढ़ी हुई सैलरी नहीं मिली. मैंने सिर्फ एक बार सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, और जहां सभी के 2 हजार रुपये बढ़े, वहां मुझे सिर्फ 1 हजार मिले.'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya

इस बात से मेरे ईगो को ठेस पहुंची, इसलिए मैंने फिर कभी सैलरी हाइक की मांग नहीं की और इस तरह मुझे करीब 7 साल तक इंक्रीमेंट नहीं मिला.'

Photo: Instagram/@jaya.bhattacharya