शादी से तंग आई हीरोइन, तलाक के बाद नहीं बसाना चाहती घर, तोड़ा 19 साल का रिश्ता

25 June 2025

Credit: Instagram 

अचिंत कौर टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा हैं. उन्होंने टीवी पर शांति, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और जमाई राजा जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है.

लिवइन रिलेशन पर बोलीं अचिंत

पिछले काफी समय से वो पर्दे से दूर हैं और उन्हें अच्छे काम की तलाश है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की. 

एक्ट्रेस ने बताया कि 18 साल की उम्र में उन्होंने घरवालों की मर्जी से शादी की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. शादी के बाद पति से उनकी सोच नहीं मिल पाई, जिसके बाद दोनों तलाक लेकर हो गए.

तलाक के बाद एक्ट्रेस को एक्टर मोहन कपूर से प्यार हुआ. दोनों 16 साल तक लिवइन में रहे और बाद में 19 साल का रिश्ता खत्म करके अपनी राहें अलग कर लीं.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर क्या वजह है, जो 19 साल तक साथ रहने के बावजूद उन्होंने मोहन कपूर से शादी नहीं की. अचिंत कहती हैं- मैंने मेंटली शादी का नहीं सोचा. 

'मुझे कभी शादी का ख्याल नहीं आया. मैं पहली शादी से ही तंग आ गई थी. इसलिए कभी मेरे दिमाग में मैरिज नहीं थी. उन्होंने भी कभी इस टॉपिक पर बात नहीं की.'

एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि वो शादी नहीं करेंगी. वो अपनी लाइफ में बिना शादी के ही खुश हैं और बेटे संग अच्छी जिंदगी गुजार रही हैं.