एक्ट्रेस ने तलाक के बाद खुद कराई एक्स हसबैंड की शादी, बोलीं- उसके 2 बच्चे हैं...

24 June 2024

Credit: Instagram

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'जमाई राजा' और 'झांसी की रानी' जैसे पॉपुलर शोज में काम करने वाली अचिंत कौर ने हाल ही में काम मांगा था.

तलाक पर बोलीं अचिंत कौर 

 उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वो अच्छे काम की तलाश में हैं और किसी भी तरह के भी क्रिएटिव काम के लिए रेडी हैं.

वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने तलाक को लेकर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में उनके माता-पिता अलग हो गए थे. उनकी मां ने अकेले ही उनकी परवरिश की.

एक्ट्रेस बताती हैं कि 18 साल की उम्र में घरवालों ने उनकी शादी करा दी थी, लेकिन 10 साल बाद उनका तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने शादी टूटने का कारण भी बताया. 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं उस तरह की इंसान हूं, जो अपने उसूलों पर जिंदगी जीती है. मेरे लिए मेरी राय मायने रखती है. शादी के कई साल बाद हमारी सोच नहीं मिल रही थी.'

'इसके बाद हम दोनों ने फैसला किया कि हम साथ नहीं रहेंगे. 10 साल बाद हमारा तलाक हो गया. लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं. क्योंकि मैं चाहूंती, जैसे मेरे साथ हुआ, वैसा मेरे बेटे के साथ ना हो.'

'मैं चाहती हूं कि मेरे बेटे को मां-बाप दोनों का प्यार मिले.' एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरी, एक्स हसबैंड के साथ दोस्ती तब और अभी अच्छी हुई, जब उन्होंने फोन करके मुझे अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया.'

उन्होंने कहा कि 'मैं 17 साल छोटी लड़की से प्यार करता हूं. प्लीज उसके घरवालों से हमारे रिश्ते की बात करो. मैंने लड़की के घरवालों को कॉल किया. उन्हें शादी के लिए मनाया.'

'उनसे कहा कि मेरे साथ भले उसकी शादी नहीं चली, लेकिन लड़का अच्छा है. आज मेरे एक्स हसबैंड के दो बच्चें हैं और वो अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. उनकी अच्छी लाइफ का क्रेडिट भी मुझे ही जाता है.' 

तलाक के बाद एक्ट्रेस टेलीविजन एक्टर मोहन कपूर के साथ 16 साल तक लिव-इन में रहीं, लेकिन इनका रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंचा.