Snapinstaapp 449184106 18442238209022294 975320440946504543 n 1080ITG 1733892196533

बच्चा गोद लेंगी तनीषा? एग्स फ्रीज कराने पर डॉक्टर ने डराया, बोलीं- कंसीव की उम्मीद खत्म...

AT SVG latest 1

11 DEC

Credit: Instagram

Snapinstaapp 462281532 18461664100022294 2445798298121828653 n 1080ITG 1733892197959

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी 46 साल की हैं. अभी वो पार्टनर की तलाश में हैं. उनकी मां बनने की बेहद ख्वाहिश है.

एग्स फ्रीजिंग पर बोलीं तनीषा

tanisha 2ITG 1733890995503

एक इंटरव्यू में तनीषा ने फर्टिलिटी के बारे में बात की. एग्स फ्रीजिंग प्रोसेस पर भी उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी.

tanisha 7ITG 1733890985580

वो कहती हैं- मुझे हमेशा से लगा है एक बच्चे को पिता की भी उतनी ही जरूरत होती है, जितनी मां की. मेरे लिए सही इंसान चुनना जरूरी है.

tanisha 8ITG 1733890986934

''ऐसा नहीं कि बायलॉजिकल क्लॉक की वजह से मैं खुद के लिए सही पार्टनर तलाशने में हड़बड़ी करूं.'' तनीषा ने बच्चा कंसीव करने को लेकर बात की.

tanisha 4ITG 1733890980958

उन्होंने कहा- मैं पहले कंसीव नहीं करना चाहती थी. साथ ही ये भी नहीं चाहती थी कि भविष्य में कभी मां बनने का मन हुआ तो इसकी संभावना ही ना रहे.

tanisha 11ITG 1733890991229

''इसलिए सबसे सही फैसला था अपने एग्स फ्रीज करवा लूं. शुरू में डॉक्टर ने मुझे ये करवाने से मना किया था.''

Snapinstaapp 449646848 18442238200022294 2786834352255301697 n 1080ITG 1733892194743

''क्योंकि इसका शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है. मुझे कहा गया मैं ये तब करूं जब कंसीव करने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएं.''

tanisha 1ITG 1733890994098

''एग्स फ्रीज कराना या न कराना, बच्चा पैदा करना या न करना सबकी खुद की चॉइस है. बच्चा ना होने में भी कोई बुराई नहीं है. क्यों एडॉप्ट नहीं कर सकते?''

tanisha 12ITG 1733890992708

''कई लोग हैं जिन्हें गोद लिए जाने की जरूरत है. ये भी एक ऑप्शन है, इसपर लोगों को खुलकर बात करनी चाहिए. किसी महिला के बच्चा ना होना ओके है.''

tanisha 10ITG 1733890989717

''मुझे नहीं लगता बच्चा ही आपकी जिंदगी है. शादी के बाद और भी जरूरी चीजें होती हैं. ये सबका अपना फैसला हो सकता है. जिसका हमें सम्मान करना चाहिए.''