शम‍िता शेट्टी ने किया राष्ट्रगान का अपमान? सामने आया वीड‍ियो, फैन्स हुए नाराज

15 Aug 2025

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official

15 अगस्त को सभी देशवासी 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करते दिखे.

क्यों ट्रोल हुईं शमिता?

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official

राज कुंद्रा ने परिवार और सोसायटी के लोगोंं के साथ आजादी का जश्न मनाया. इस दौरान उनके साथ शमिता शेट्टी भी मौजूद दिखीं.

PHOTO: Instagram @onlyrajkundra

स्वतंत्रता दिवस पर राज कुंद्रा और शमिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों राष्ट्रगान के समय साथ खड़े दिख रहे हैं.

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official

राष्ट्रगान के समय एक ओर जहां राज सीधेे खड़े होकर देशभक्ति में डूबे दिखे. वहीं शमिता ने कोई रूल फॉलो नहीं किया. राष्ट्रगान के समय वो हिलती-डुलती दिखीं.

PHOTO: Instagram @Instant Bollywood

वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक ने कहा कि ये शमिता को पता नहीं है कि राष्ट्रगान में कैसे खड़े होना है.

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official

वहीं दूसरे ने कहा कि थोड़ी शर्म करो. अन्य यूजर ने लिखा कि शमिता को पता नहीं है क्या कि नेशनल एंथम में कैसे बिहेव करते हैं.

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official

कई यूजर्स ने कहा कि कोई शमिता को बताओ कि कैसे खड़े होना है. वहीं कई लोगों ने उनकी डाइट, फिटनेस और मैनर्स का भी मजाक बनाया.

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official

शमिता पहली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिन्हें स्वतंत्रता दिवस पर ट्रोल किया जा रहा है. उनसे पहले भी कई स्टार्स छोटी सी भूल के लिए ट्रोल हो चुके हैं.

PHOTO: Instagram @shamitashetty_official