10 July 2025
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
एक्ट्रेस पायल रोहतगी की पति संग्राम सिंह संग अनबन की खबरों ने हर किसी को हैरान किया. कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि पायल और संग्राम के रिश्ते में दरार आ गई है.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
ये भी कहा गया कि पायल और संग्राम शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहे हैं. दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
मगर तलाक की वायरल खबरों को संग्राम सिंह ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो पत्नी पायल से तलाक नहीं ले रहे हैं.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
तलाक की खबरों के बीच खुद पायल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
पायल ने 9 जून को शादी की तीसरी सालगिरह पर पति संग्राम और अपनी मां संग फोटो शेयर की. तस्वीर में पायल मरून कलर के लहंगा चोली में दिखाई दीं, जबकि संग्राम कुर्ते पायजामे में काफी जंच रहे हैं.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
पति संग फोटो शेयर करते हुए पायल ने कैप्शन में लिखा- शांत रहें. भगवान सब कुछ जानता है.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
पत्नी पायल की पोस्ट पर संग्राम सिंह ने भी हाथ जोड़ने वाली इमोजी और हार्ट बनाया है. कपल की सोशल मीडिया एक्टिविटी देखकर साफ जाहिर है कि दोनों साथ हैं.
Credit: @Team Payal Rohatgi Instagram
फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.