BB: 11 साल बड़े तलाकशुदा हीरो संग बाथरूम में बंद हुई ये हसीना, किया Kiss? बोली- वहां पर...

31 DEC 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. हर गुजरते दिन के साथ दोनों का रिश्ता गहरा हो रहा है. 

करणवीर-चुम के बीच क्या हुआ?

करणवीर मेहरा खुल्लम-खुल्ला चुम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुके हैं. मगर चुम का कहना है कि वो बाहर जाकर इस बारे में कोई फैसला लेंगी. 

मगर चुम और करणवीर अक्सर शो में एक दूसरे संग कोजी मोमेंट्स शेयर करते नजर आते हैं. बीते एपिसोड में बाथरूम क्लीन करते वक्त कुछ मिनट के लिए दोनों अंदर बंद होते दिखे. 

दरवाजा लॉक होने पर चुम ये कहती सुनी गईं- मेकर्स ने एग्जॉस्ट फैन क्यों बंद कर दिया? इसपर करणवीर ने कहा कि उन्हें नहीं पता.  

बाद में चुम इस बारे में शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका से बात करती दिखीं. चुम ने कहा- करण और मैं बाथरूम साफ कर रहे थे, तो एग्जॉस्ट बंद हो गया. इरिटेटिंग है ना?

बाथरूम साफ करने गए हैं अंदर तो क्या ही बात करेंगे? चुम की बात सुनकर शिल्पा हंस पड़ीं. वहीं, श्रुतिका उन्हें टीज करते हुए बोलीं कि क्या तुम दोनों बाथरूम के अंदर एक साथ गए थे?

श्रुतिका ने आगे हंसते हुए कहा- आज उसका (करणवीर) बर्थडे है तो उन्होंने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया, तू समझ रही है क्यों? तूने करणवीर को बर्थडे पप्पी दी है क्या?

श्रुतिका की बात पर चुम भी मस्ती में बोलीं- हां, यहां पर...वहां पर दिया. इसपर शिल्पा भी मजे लेते हुए बोलीं- बाथरूम में देने की क्या जरूरत थी?

चुम औ करणवीर को बाथरूम में एक साथ बंद होता देखकर फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर उनके बीच क्या हुआ?

बता दें कि करणवीर मेहरा 46 साल के हैं. उनका दो बार तलाक हो चुका है, जबकि चुम 35 साल की हैं. अब शो के बाद दोनों एक दूजे का हाथ थामते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.