फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

20 अगस्त 2023

में

वीरान जंगल में रहने को मजबूर 'डॉ मशहूर गुलाटी'! हालत देख फैन्स बोले- क्या हुआ?

पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 'डॉ मशहूर गुलाटी' का किरदार निभाकर सबके फेवरेट बने सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो शेयर किया है. 

जंगल में रह रहे सुनील

इस वीडियो में देखा दा सकता है कि सुनील, वीरान जंगल में एक बेंच पर बैठे हुए हैं. 

इसी के साथ उनके चेहरे पर उदासी भी नजर आ रही है. वह काफी खोए हुए दिख रहे हैं. 

शॉर्ट्स, व्हाइट टी शर्ट और शूज में सुनील नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने एक लाइन लिखी है- आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक.

फैन्स, सुनील को इस हालत में देख शॉक्ड रह गए. कुछ ने लिखा- सर, ऐसा क्या हो गया जो आप जंगल में पहुंच गए. वहां रह रहे हो क्या?

एक और फैन ने पूछा कि आप जंगल में मंगल कर रहे हो क्या? लग्जूरियस लाइफ का क्या हुआ?

बता दें कि पिछले चार सालों से सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' में नजर नहीं आए हैं. 

हालांकि, टीवी पर कॉमेडी छोड़कर, सुनील फिल्मों में नजर आए. सलमान खान की 'भारत' में यह भाईजान के दोस्त बने नजर आए थे. 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सुनील काफी एक्टिव नजर आते हैं. पर अभी हाल-फिलहाल में इनका कोई प्रोजेक्ट नहीं आया है.