फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को आजकल न जाने क्या हो गया है. सोशल मीडिया पर जिस तरह के वीडियोज वह पोस्ट कर रहे हैं, उससे लगता है कि उनके दिन अच्छे नहीं चल रहा.
सुनील ने भरा कुएं से पानी
सुनील ग्रोवर ने इस बार जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह बाल्टी में पानी भरते दिख रहे हैं. वो भी कुएं से.
पास में एक औरत खड़ी है, वह भी कुएं से पानी भरकर अपने घर ले जाती दिख रही है. सुनील उन्हीं को देखकर पानी भर रहे हैं और वापस कुएं में डाल रहे हैं.
वीडियो के साथ सुनील ने कैप्शन में लिखा है कि ये सब सही नहीं हो रहा है. इतनी देर में एक दूसरी औरत आकर कुएं से पानी भरने लगती है. सुनील उसको देखकर दाएं-बाएं देखने लगते हैं.
सुनील का यह वीडियो देखकर फैन्स थोड़ा हैरान-परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि आखिर इन्हें हो क्या गया है.
एक फैन ने लिखा- सुनील साफ तौर पर बताते क्यों नहीं कि आखिर उन्हें क्या हुआ. इस तरह के वीडियो वो पोस्ट क्यों कर रहे हैं.
एक और फैन ने लिखा- शायद, सुनील के पास काम नहीं, इसलिए अपना दिन निकालने के लिए वह कुछ भी कर रहे.
जबकि वीडियो देखकर कुछ लोगों का मानना रहा कि सुनील इस तरह के वीडियो मनोरंजन के लिए पोस्ट करते हैं.
इससे पहले कॉमेडियन को सब्जी बेचते, छाता बेचते, लहसुन बेचते और दूध बेचते भी देखा गया है.