19 साल की एक्ट्रेस पर फिदा 46 साल का एक्टर, चकराए फैन्स, बोले- राजी भी कैसे हो गए?

23 Mar 2025

Credit: Sharad Kelkar

एक्टर शरद केलकर टीवी की दुनिया के बड़े स्टार रहे हैं. 8 साल बाद अब ये छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. शो का नाम है 'तुम से तुम तक'.

चर्चा में शरद-निहारिका का शो

फैन्स एक ओर जहां शरद के कमबैक को लेकर खुश हैं, वहीं कुछ का ये कहना है कि सीरियल में निहारिका चौकसी संग इनका लव एंगल कुछ खास जम नहीं रहा है. 

दरअसल, शरद की उम्र 46 साल है और निहारिका केवल 19 साल की एक्ट्रेस हैं. ऐसे में फैन्स का कहना है कि आखिर इतने एज गैप में लव एंगल लाना अजीब है. 

शो का जो प्रोमो शेयर किया गया है कि उसमें दिखाया है कि 19 साल की निहारिका एक मिडिल क्लास लड़की होती है. वो अच्छा कमाने वाले लड़के से शादी करना चाहती है. 

वहीं, 46 साल के रिच बिजनेसमैन शरद से निहारिका की मुलाकात कराई जाती है. ये अपने प्राइवेट चॉपर में ट्रैवल करते हैं और महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं. 

दोनों के बीच प्यार की कमी नजर आती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. निहारिका, शरद को अपने लाइफ पार्टनर की नजर से देखने लगती हैं.