23 Mar 2024
फोटो- रानी मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 2014 अप्रैल में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से गुपचुप शादी कर ली थी. दोनों की आज एक बेटी है, जिसका नाम अदीरा है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी ने बताया कि कई बार शादी करना काफी क्रूशियल हो जाता है. वो नहीं चाहती थीं कि जीवन में अगर वो शादी कर रही हों तो वो सफल न रहे.
रानी ने कहा- आदित्य एक बहुत अच्छे इंसान हैं. और इसी वजह से मैंने उनसे शादी भी की. मेरी लाइफ में अच्छे इंसानों का होना मैंने हमेशा से प्रायॉरिटी पर रखा.
"आदित्य, एक ग्रेशियस इंसान हैं. अच्छे हैं और टीम के लिए एक ग्रेट लीडर भी साबित हुए हैं. वो बहुत फेयर हैं. मैं रंग से नहीं बल्कि उनके जजमेंट्स और मॉरल्स को लेकर ये बात कह रही हूं."
"कई बार आपके अंदर का प्यार खत्म हो जाता है या फिर वो कम पड़ जाता है, लेकिन आप उस इंसान के प्रति कभी इज्जत नहीं खोते हैं, जिसे आप पसंद करते हैं."
"मेरे लिए ये बात बहुत जरूरी थी. मैं उन लोगों के साथ क्लोज होती हूं, जिन्हें मैं इज्जत देती हूं. मैंने दुनिया को बहुत करीब से देखा है. इतने सालों से इंडस्ट्री में हूं."
"अगर मैं किसी इंडस्ट्री के इंसान से शादी कर रही थी तो वो आदित्य के अलावा और कोई नहीं हो सकता था. मैं इतना समझती हूं कि अगर किसी इंसान के लिए आपके दिल में प्यार है तो आप कॉम्प्रोमाइज करते हो, उसके साथ हार्ड वर्क करते हो."