17 July 2025
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
टेलीविजन की मशहूर जोड़ी पायल रोहतगी और पहलवान संग्राम सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
पायल और संग्राम की शादी को 3 साल हो गए, लेकिन अब तक इन्हें कोई बेबी नहीं है. पायल पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी में आई दिक्कतों पर बोल चुकी हैं.
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
अब संग्राम ने सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बनने के संघर्ष के बारे में बात की है.
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
जूम संग बातचीत में संग्राम ने बताया कि वो और पायल सालों से इनफर्टिलिटी से जूझ रहे हैं. पांच बार IVF ट्राई करने के बाद अब वो सरोगेसी की ओर बढ़ रहे हैं.
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
उन्होंने कहा- एक महिला के सामने एक बायोलॉजिकल लिमिटेशन होती है. वो एक सीमित समय तक ही मां बन सकती है.
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
'इसलिए मैं सबको कहता हूं अपने एग्स फ्रीज करवा लें. ताकि वो आगे चलकर मां बन सकें और अपने करियर या बाकी चीजें भी कर सकें. हमें ये पहले नहीं पता था.'
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
उन्होंने सेरोगेसी पर बात करते हुए कहा कि 'मैं डॉक्टर्स का सम्मान करता हूं, लेकिन अब मेडिकल प्रोफेशन 90 प्रतिशत स्कैम से भरा हुआ है.'
PHOTO: Instagram @payalrohatgi
'हमने बहुत कोशिश की, बहुत मेहनत की, लेकिन कुछ नहीं हो पाया. मैं सही डॉक्टर की तलाश में हूं. ताकि हम सही तरह से सरोगेसी के लिए आगे बढ़ा सकें.'
PHOTO: Instagram @sangramsingh_wrestler
संग्राम कहते हैं कि 'मैं दोनों तरह के लोगों से मिला हूं. मुझे कुछ सही लोग भी मिले हैं, जिनका मैं नाम नहीं लूंगा.'
PHOTO: Instagram @payalrohatgi