लगातार म्यूजिक शो करने से बिगड़ी मीका स‍िंंह की तबीयत, झेला 15 Cr. का नुकसान

23 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पिछले कुछ दिन सिंगर मीका सिंह के लिए काफी मुश्किल भरे रहे. 46 साल के मीका गले के संक्रमण से पीड़ित थे. 

मीका ने झेला 15 करोड़ का नुकसान

गला खराब होने की वजह से उन्हें कई देशों में अपने सिंगिंग कॉन्सर्ट कैंसल करने पड़े और इस कारण उन्हें 15 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. 

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा- मेरे 24 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब अपनी हेल्थ की वजह से मुझे शो कैंसल करने पड़े. 

उन्होंने कहा कि 'जब बात मेरी हेल्थ की होती है, तो मैं काफी सावधान रहता हूं और हर तरह की सावधानियां बरतता हूं. खासकर गले को लेकर.'

इन दिनों वो कैलिफोर्निया में हैं. वर्ल्ड टूर के बीच में उनकी तबीयत बिगड़ी और वो मलेशिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और बाली का टूर करने से रह गए. 

मुश्किल घड़ी को याद करते हुए उन्होंने कहा- मैं US टूर पर बैक टू बैक शो कर रहा था और आराम करने का बिल्कुल मौका नहीं मिला.

'आखिरी शो डलास में था, जहां मुझे गरम सरद हो गया और इससे मेरे गले पर बुरा प्रभाव पड़ा. डॉक्टर्स ने मुझे ट्रैवल ना करने की सलाह दी है. इसलिए मैं भारत नहीं आया.'

मीका ने बताया कॉन्सर्ट कैंसल होने पर कुछ लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया है. वहीं कुछ लोगों को उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. 

सिंगर का कहना है कि ठीक होकर वो कमबैक को तैयार हैं. पर हां इस इंसीडेंट से उन्होंने सीखा कि काम के साथ शरीर को आराम देना भी जरूरी है.