11 साल छोटी दोस्त को बनाया 'वोहटी', एक साल में टूटा रिश्ता, सिंगर बोले- गलती कर दी...

17 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिंगर मीका सिंह ने अपने सॉन्ग्स के जरिए लोगों का मनोरंजन किया है. इनके सभी गाने चार्टबस्टर हिट रहे हैं. बीते साल मीका अपने स्वयंवर को लेकर सुर्खियों में आए थे. शो का नाम था 'मीका दी वोहटी'.

मीका का हुआ ब्रेकअप

इस शो में मीका ने अपनी जिगरी दोस्त आकांक्षा पुरी को लाइफ पार्टनर के रूप में चुना था. पर अब दोनों एक साल बाद अलग हो गए हैं. 

मीका ने न्यूज कन्फर्म करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया- मैं शादी करना चाहता था. मेरे दोस्त भी शादी जल्दी करने के लिए मुझे कह रहे थे. 

"शादी को लेकर जब मैंने आकांक्षा से कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया. फिर मैंने यह भी देखा कि मैंने आकांक्षा को कंपैनियन के रूप में चुना था पर दोनों ही कंपैटिबल नहीं हैं."

"हम दोनों ही एक साथ नहीं रह सकते. अगर आकांक्षा सिंगर होतीं तो मैं उनके साथ कोलैबोरेट कर सकता था. साथ में दोनों घूम सकते थे."

"शो कोई धोखा देने वाला नहीं था और न ही आकांक्षा की एंट्री शो में प्लान्ड थी. सबकुछ अचानक से ही हुआ."

वहीं आकांक्षा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मीका और वह बहुत अच्छे दोस्त हैं पर दोनों ने कभी रोमांस नहीं किया. 

"जब बात आती है शादी की तो हमें बहुत सोचना पड़ता है. हम दोनों बहुत लंबे समय से दोस्त हैं. पर शादी तक उस दोस्ती को पहुंचाना सही नहीं."

"वो अपने काम में बिजी रहते हैं और मैं अपने काम में. हम दोनों डेट नहीं कर रहे. हम दोनों आज भी दोस्त हैं. वो काफी समय से मेरे दोस्त हैं. वह एक अच्छे इंसान हैं."