13 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

सूर्या के छोटे भाई जीते हैं सिम्पल लाइफ, करोड़ों में नेट वर्थ, पर कुछ खास नहीं कार कलेक्शन

सिम्पल लाइफ जीते हैं कार्तिक

साउथ के जाने- माने एक्टर सूर्या के छोटे भाई कार्तिक शिवकुमार तमिल और तेलुगू फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. 

साल 2004 में कार्तिक ने फिल्म Aayutha Ezhuthu से डेब्यू किया तो था पर फ्लॉप रहे.

फिर तीन साल इन्होंने कड़ी मेहनत की. बड़े भाई से काफी कुछ सीखा और फिल्म Paruthiveeran से वापसी की. 

इस फिल्म के लिए कार्तिक को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिला था. 

20 साल के करियर में कार्तिक ने करीबन 25 से ज्यादा फिल्में कीं, पर भाई की पॉपुलैरिटी से कभी टक्कर न ले पाए. 

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आज के समय में एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये ऑफर करते हैं. 

वहीं, यह पत्नी और दोनों बच्चों संग काफी सिम्पल लाइफ जीते हैं. कोई शोबाजी नहीं करते. 

कार्तिक के पास केवल दो लग्जूरी गाड़ियां हैं. एक मर्सेडीज बेंज एमएल 350 और दूसरी आओडी. 

दोनों की कुल मिलाकर कीमत एक करोड़ के ऊपर बताई जा रही है. कहा जाता है कि कार्तिक का चेन्नई में घर है, जिसमें वह परिवार के साथ रहते हैं. 

इसके अलावा इनकी नेट वर्थ 100 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. 

हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'भोला' आई थी. कार्तिक की फिल्म 'कैथी' (2019) का यह हिंदी रीमेक थी.