'नाचने-गाने वाली नहीं बनना', शादी के बाद लगी बंदिशें, सिंगर बोली- 18 साल की उम्र में...

17 Aug 2025

Photo: Instagram @kanik4kapoor

'बेबी डॉल' और 'चिटियां कलाइयां' जैसे हिट गाने दे चुकीं सिंगर कनिका कपूर हाल ही में उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में नजर आईं. 

कनिका की हुई थी जल्दी शादी

Photo: Instagram @kanik4kapoor

यहां कनिका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि 17 साल की उम्र में उनकी सगाई हो गई थी. और 18 साल की जब वो हुईं तो शादी हो गई थी. 

Photo: Instagram @kanik4kapoor

इस बात को लेकर मैं अपने पेरेंट्स को ब्लेम नहीं करूंगी. पर मुझे लगता है कि वो डरते थे कि ये बॉलीवुड में न चली जाए. जब मैं छोटी थी तो मुझे एक्टिंग, नाचना, गाना बहुत पसंद था.

Photo: Instagram @kanik4kapoor

मेरी शादी हुई तो मुझे बोला गया कि ये नाचने-गाने वाली नहीं बनना. सबकी अपनी-अपनी सोच होती है और हमें सभी को उनकी सोच की इज्जत करनी चाहिए. 

Photo: Instagram @kanik4kapoor

पर मैं ये 20 साल पहले की बात कर रही हूं. मेरी बहुत सारी दोस्त ऐसी हैं कि वो अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश नहीं है, लेकिन इससे निकलने के लिए वो कुछ कर भी नहीं पा रही हैं.

Photo: Instagram @kanik4kapoor

बता दें कि कनिका कपूर, बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. इनके सॉन्ग्स फैन्स के बीच हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज भी लोगों को 'बेबी डॉल' गाना सुनना पसंद है.

Photo: Instagram @kanik4kapoor

कोई पार्टी ऐसी नहीं होती है, जहां कनिका का ये सॉन्ग न बजे. हर कोई इसपर थिरकना पसंद करता है. कनिका का भी करियर काफी तेजी से ऊपर जाता नजर आ रहा है. 

Photo: Instagram @kanik4kapoor