दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं एक्ट्रेस! फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, 9 साल की है बेटी

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साल 2009 में टिम्मी नारंग से बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने शादी की थी. साल 2014 में इन्होंने नन्ही परी का स्वागत किया.

प्रेग्नेंट हैं ईशा!

आज ईशा की बेटी 9 साल की हो गई हैं और एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंट हैं. 

ईशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

साथ ही ईशा, बेबी की सोनोग्राफी फोटो भी अपने फैन्स को दिखाती नजर आ रही हैं.

पर इस वीडियो में एक ट्विस्ट है. दरअसल, ईशा खुद प्रेग्नेंट नहीं हैं. बैली में उन्होंने डॉगी के पपी को छिपाया हुआ है.

वीडियो के अंत में वह इस पपी को टी-शर्ट से बाहर निकालती हैं और सभी को हैरान कर देती हैं. 

ईशा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मैं आप सभी से एक गुडन्यूज छिपाकर रख रही थी. 

"पर अब मैं आप लोगों से इसे और नहीं छिपा सकती. इसलिए पेश है हमारे घर आया नन्हा मेहमान."

फैन्स ईशा कोपिकर और टिम्मी नारंग को गोल्डन रिट्रीवर पपी के लिए बधाइयां दे रहे हैं.