शादी के खिलाफ थी एक्ट्रेस, फिर करोड़पति प्रोड्यूसर की बनी दुल्हन, 12 साल बाद ऐसे गुजार रही जिंदगी

20 April 2024

Credit: Social Media

विद्या बालन बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले विद्या ने कई टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया.

शादी पर क्या बोलीं विद्या?

अब 19 अप्रैल को विद्या की फिल्म 'दो और दो प्यार' रिलीज हुई है. एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं.

फिल्म प्रमोशन के दौरान विद्या ने अपने पति और फेमस फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर संग अपनी शादी और रिश्ते पर खुलकर बात की.

Raj Shamani के पॉडकास्ट में विद्या बालन ने बताया कि वो रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि एक समय पर वो कभी शादी नहीं करना चाहती थीं, लेकिन पति सिद्धार्थ ने उन्हें बदल दिया. 

एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं लगता था कि लाइफ में मैं कभी शादी करूंगी. लेकिन जब मैं सिद्धार्थ से मिली तो हम एक दूसरे को पसंद करने लगे. 

फिर हमने शादी कर ली. ये काफी नेचुरली हुआ. मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया.

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो बड़ी हो रही थीं, तब वो इतनी मैच्योर नहीं थीं कि शादी को ठीक से समझ सकें. उन्हें हमेशा ऐसा लगता था कि शादी के बाद महिलाओं की आजादी खत्म हो जाती है. 

इसलिए वो हमेशा यही सोचती थीं कि वो शादी नहीं करेंगी. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्हें सिद्धार्थ रॉय कपूर से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली.  

विद्या बालन और  सिद्धार्थ रॉय कपूर ने साल 2012 में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थामा था. शादी के 12 साल बाद भी दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.