फिल्म जवान में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने विलेन का रोल दमदार निभाया. किंग खान और विजय को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित हुई.
Credit: Vijay Fanclub/Krithi Instagram
जवान की सक्सेस को एंजॉय कर रहे विजय को लेकर खबरें थीं कि उन्होंने एक्ट्रेस कृति शेट्टी संग काम करने से इनकार कर दिया था.
एक्टर का ऐसा करना कईयों को खटका. फिर विजय ने एक इंटरव्यू में कृति संग फिल्म ठुकराने की वजह का खुलासा किया था.
विजय ने ये ऑफर इसलिए ठुकराया था क्योंकि वो स्क्रीन पर एक्ट्रेस संग रोमांस नहीं करना चाहते थे. दोनों ने पहले साथ में एक प्रोजेक्ट किया था. जिसमें दोनों ने बाप-बेटी का रोल प्ले किया था.
एक्ट्रेस का पिता बनने के बाद अगली फिल्म में उस हीरोइन का लवर बनकर उसके साथ रोमांस करना विजय को ठीक नहीं लगा.
उनका कहना था कि वो कृति शेट्टी को अपनी बेटी मानते हैं. यही वजह थी 45 साल के विजय का 20 साल की कृति संग रोमांस फैंस ने मिस कर दिया.
विजय सेतुपति साउथ के बड़े स्टार हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. विजय हर रोल में शाइन करते हैं.
चाहे निगेटिव किरदार प्ले करना हो या पॉजिटिव, विजय सेतुपति को ऑडियंस ने हर रोल में स्वीकार किया है.
एक्टर जवान में शाहरुख संग काम करने के बाद बॉलीवुड ब्यूटी कटरीना कैफ संग मैरी क्रिसमस में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.