367424980 189522047333732 1829928876656313576 n vs

25 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करने से हिचका एक्टर, कहा- वो मेरी बेटी जैसी

AT SVG latest 1

28 SEPT 2023

Credit: Vijay Fanclub/Krithi Instagram

VIJAY SETHUPATI 8

फिल्म जवान में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति ने विलेन का रोल दमदार निभाया. किंग खान और विजय को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित हुई.

विजय ने बताई वजह

Credit: Vijay Fanclub/Krithi Instagram

VIJAY SETHUPATI 6

जवान की सक्सेस को एंजॉय कर रहे विजय को लेकर खबरें थीं कि उन्होंने एक्ट्रेस कृति शेट्टी संग काम करने से इनकार कर दिया था.

VIJAY SETHUPATI 4

एक्टर का ऐसा करना कईयों को खटका. फिर विजय ने एक इंटरव्यू में कृति संग फिल्म ठुकराने की वजह का खुलासा किया था.

VIJAY SETHUPATI 14

विजय ने ये ऑफर इसलिए ठुकराया था क्योंकि वो स्क्रीन पर एक्ट्रेस संग रोमांस नहीं करना चाहते थे. दोनों ने पहले साथ में एक प्रोजेक्ट किया था. जिसमें दोनों ने बाप-बेटी का रोल प्ले किया था.

VIJAY SETHUPATI 7

एक्ट्रेस का पिता बनने के बाद अगली फिल्म में उस हीरोइन का लवर बनकर उसके साथ रोमांस करना विजय को ठीक नहीं लगा.

VIJAY SETHUPATI 1

उनका कहना था कि वो कृति शेट्टी को अपनी बेटी मानते हैं. यही वजह थी 45 साल के विजय का 20 साल की कृति संग रोमांस फैंस ने मिस कर दिया.

VIJAY SETHUPATI 11

विजय सेतुपति साउथ के बड़े स्टार हैं. उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. विजय हर रोल में शाइन करते हैं.

VIJAY SETHUPATI 10

चाहे निगेटिव किरदार प्ले करना हो या पॉजिटिव, विजय सेतुपति को ऑडियंस ने हर रोल में स्वीकार किया है.

VIJAY SETHUPATI 5

एक्टर जवान में शाहरुख संग काम करने के बाद बॉलीवुड ब्यूटी कटरीना कैफ संग मैरी क्रिसमस में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.