10 FEB 2025
Credit: Instagram
उर्वशी ढोलकिया एक समय पर टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. उन्हें सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली. फैंस का उन्हें आज भी बेशुमार प्यार मिलता है.
उर्वशी इन दिनों खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने लाइफ के उस मुश्किल दौर के बारे में बात की, जब उनका पति से तलाक हो गया था.
Hauterrfly संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि 16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. 17 की उम्र में वो जुड़वां बेटों की मां बनी थीं और 18 की उम्र में उनका तलाक हो गया था.
तलाक के बाद उर्शवी को अपने बेटों की अकेले ही परवरिश करनी पड़ी. उन्हें बच्चों को होस्टल भेजना पड़ा था. बच्चों से दूर होना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था.
उर्वशी बोलीं- वो वक्त बहुत मुश्किल था. मुझे बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा था. वो मेरी मां का फैसला था, मेरा नहीं था.
'मां ने मुझसे कहा था-उन लोगों को अपने पास रखकर इनडिसिप्लिन लाइफ देने से बेहतर है कि उनको होस्टल में डाल, उन्हें डिसिप्लि लाइफ मिलेगी.'
मां ने ये भी कहा था- तुम बच्चों को टाइम नहीं दे पाओगी. ऐसे में वो इनडिसिप्लिन बन जाएंगे. नाना-नानी कब तक ध्यान रखेंगे, क्योंकि वो भी बूढ़े हो रहे हैं. तब मैं भी राजी हो गई थी.
उर्वशी ने बताया कि बच्चों से दूर होकर वो टूट गई थीं. एक्ट्रेस बोलीं- पहले मुझे बहुत बुरा लगा था कि अलग हो रहे हैं हम लोग. मैं हर दिन रोती थी कि बच्चे नहीं हैं घर में.
लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं खुद घर में नहीं रहती हूं. इसलिए मेरी मां का फैसला अच्छा था.
बेटों के बारे में उर्वशी बोलीं- मेरे दोनों बेटे काफी डिसिप्लिन में रहते हैं. मेरा एक बेटा आज चाय बनाकर देता है. खाना बनाकर देता है. वो सबकुछ करते हैं. घर के सारे काम करते हैं.
उर्वशी ने आगे कहा - 2010 में मेरे पिता गुजर गए थे. उसके बाद से वो सिर्फ महिलाओं के बीच रहकर बड़े हुए हैं. उन्होंने हर चीज देखी है. उन्हें पता है कि महिलाओं के साथ रहना कैसा होता है. उन्होंने भी मुश्किल वक्त देखा है.
बता दें कि तलाक के बाद उर्वशी ने कभी दूसरी शादी नहीं की. उन्होंने अकेले ही घर-परिवार को संभाला.