16 April 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियों ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. हर कोई सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंता में है.
सलमान की जान पर मंडरा रहे खतरे को देखकर एक्ट्रेस राखी सावंत भी काफी परेशान हैं, क्योंकि वो सलमान को अपना भाई मानती हैं.
राखी ने एक वीडियो शेयर करके हमलावरों से सलमान को नुकसान ना पहुंचाने की अपील की है.
वीडियो में राखी हाथ जोड़कर रोते हुए हमलावरों से कहती दिखीं- भाई के साथ ऐसा मत करो प्लीज, मैं हाथ जोड़ती हूं. आप लोगों की मिन्नतें करती हूं.
वो लेजेंड हैं, उन्होंने बहुत सारे लोगों का घर बचाया है. सलमान भाई ने बहुत गरीब लोगों का भला किया है. मैं हाथ जोड़ती हूं, क्या मिलेगा आप लोगों को?
प्लीज, सलमान भाई के साथ ऐसा मत करो. उनके और उनकी NGO की वजह से कितने घर चलते हैं. वो फिल्मों में कमाते हैं गरीबों के लिए.
मेरी मां के लिए उन्होंने इतना किया है. मेरी मां का उन्होंने ऑपरेशन कराया है. ऐसे करोड़ों लोगों का ऑपरेशन कराया है. उन्हें बख्श दो प्लीज.
मैं सलमान भाई की बहन हूं, उन्होंने बहुत कुछ किया है मेरे लिए भी. प्लीज, उनके साथ कुछ बुरा मत करो. हमेशा वो पूरे साल मदद करते हैं सबकी.
सलमान के लिए राखी को यूं परेशान देखकर फैंस उनसे काफी इंप्रेस हैं. हालांकि, कई लोगों को लग रहा है कि राखी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ड्रामा कर रही हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि राखी सलमान के लिए रोने की एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन उनकी आंख में आंसू तो दिखे ही नहीं. वैसे राखी के बारे में आपकी क्या राय है?