फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्टर गौतम रोड़े 45 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं. वो और उनकी पत्नी पंखुड़ी अवस्थी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
पापा बने गौतम रोड़े
25 जुलाई को उनके घर एक बेटा और एक बेटी ने जन्म लिया. एक इंटरव्यू में एक्टर ने दोनों बच्चों और पत्नी का हेल्थ अपडेट दिया है.
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में गौतम ने कहा- बच्चों के आने से हम काफी खुश हैं. पंखुड़ी अच्छा कर रही है. बच्चे और मां दोनों की हेल्थ अच्छी है.
घर में जुड़वा बच्चों के आने से पूरा परिवार सातवें आसमान पर है. बच्चों के नाम क्या रखने हैं, इस बारे में भी गौतम ने बात की.
वो कहते हैं- सच कहूं तो हमने कुछ नामों पर विचार किया था. लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में हम बच्चों के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं. शादी के 5 साल बाद उनके घर बच्चों ने जन्म लिया है.
गौतम-पंखुड़ी की 2018 में शादी हुई थी. वे टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. उनकी फोटोज वायरल रहती हैं.
फैंस गौतम और पंखुड़ी के बच्चों की पहली झलक देखने के इंतजार में हैं. कपल जल्द बच्चों का नाम भी रिवील करेगा.
प्रेग्नेंसी फेज में पंखुड़ी काफी एक्टिव रही थीं. वो रील्स बनाती थीं. अक्सर बेबी बंप की फोटोज पोस्ट करती थीं.