प्यार में मिला धोखा, टूटा दिल, फिर सालों बाद एक्ट्रेस ने करोड़पति प्रोड्यूसर संग बसाया घर

13 Apr 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'दो और दो प्यार' को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी.

विद्या को प्यार में मिला धोखा 

इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.

उन्होंने अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए कहा कि वो प्यार में धोखा चुकी हैं. विद्या कहती हैं- जिस लड़के को मैंने सबसे पहले डेट किया था, उसने मुझे धोखा दिया.

'मुझे याद है कि मैं वैलेंटाइन डे पर उसके कॉलेज गई थी. उसने मुझसे कहा कि वो अपनी Ex के साथ डेट पर जाएगा. उसने मुझे चीट किया और हमारा ब्रेकपअ हो गया.'

'पर इसके बाद मुझे लाइफ में बेहतर इंसान मिला.' 2012 में विद्या बालन की शादी मशहूर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका कभी किसी से सीरियस रिलेशन नहीं रहा.

विद्या ने बताया कि 'मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि जिसके साथ मेरा रिलेशनशिप लंबा चला, उसके साथ मेरी शादी भी हुई.'

अपने और सिद्धार्थ के रिलेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'उस समय पैपराजी कल्चर शुरू ही हुआ था. पर हम नहीं चाहते थे कि हमारे रिलेशन के बारे में किसी को पता चले.'

उन्होंने कहा कि 'हमारी पहली डेट कार में हुई थी. हम बस घूमते रहते थे. बहुत ज्यादा मजा आता था. वो टाइम काफी अच्छा था.'