13 April 2024
फोटो- विद्या बालन
फिल्म 'दो और दो प्यार' में विद्या बालन जल्द ही प्रतीक गांधी संग नजर आने वाली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स की पोल खोली.
विद्या ने बताया कि कई बार मुझे बॉडीशेम किया गया. खासकर डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स द्वारा. हर फइल्म ऑफर करने से पहले मुझे वजन कम करने के लिए बोला गया.
"डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स दोनों मेरे पीछे पड़ते थे कि मैं थोड़ा वजन कम कर लूं. थोड़े टाइम मैं सुनती रही, क्योंकि मुझे कुछ हेल्थ इशूज हैं."
"इसके कारण मेरा वजन घटता-बढ़ता रहता है. और ये दिक्कतें मुझे अबसे नहीं, बल्कि कई सालों से हो रही है. तो मेरे लिए वजन कम कर पाना काफी मुश्किल है."
"करीब 4-5 साल तक तो मैं ये सब सुनती रही, लेकिन फिर मैंने इसका जवाब देने का सोचा. डायरेक्टर ने मुझे जब वजन कम करने के लिए कहा तो मैंने उसे दो टूक जवाब दिया."
"मैंने कहा कि प्लीज, मैं वो बॉडी नहीं बन सकती, जो आप चाहते हैं. जिस तरह की बॉडी की आपको तलाश है वो आप तलाश सकते हैं. आप उनके पास जा सकते हैं."
"मुझे उस दिन बहुत गुस्सा आया. कितनी खराब बात है ये कि आप इस तरह किसी को बॉडीशेम कर रहे हैं. अगर आपने मेरे को अपने दिमाग में रखकर रोल लिखा है तो फिर मुझे वजन कम करने के लिए क्यों कह रहे हैं."