ब्यूटी क्वीन गौरी प्रधान एक समय पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार थीं. फिर अचानक वो गायब हो गईं. लेकिन अब गौरी के फैंस के लिए गुड न्यूज है.
Pic Credit: Getty Imagesगौरी प्रधान जल्द ही फिल्म ‘A Winter Tale at SHIMLA’ में नजर आने वाली हैं. उनकी ये फिल्म 12 मई को रिलीज होने जा रही है.
लेकिन एक्ट्रेस की फिल्म रिलीज से पहले आइए गौरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
45 साल की गौरी प्रधान का जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ था. उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.
मॉडलिंग के बाद गौरी ने एक्टिंग में हाथ आजमाया.उनका पहला सीरियल ‘नूरजहां’ था. इसके बाद वो पॉपुलर शो ‘कुटुम्ब’ में दिखीं.
इस शो से गौरी को बड़ी पहचान मिली और सबसे खास बात ये है कि इसी शो के सेट पर गौरी अपने को-एक्टर हितेन तेजवानी को दिल दे बैठी थीं, जो अब उनके हसबैंड हैं.
दरअसल, हितेन से गौरी की पहली मुलाकात एड शूटिंंग को लेकर मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी. गौरी को पहली नजर में देखते ही हितेन उन्हें दिल दे बैठे थे. लेकिन उनकी ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी.
लेकिन किस्मत को दोनों को मिलाना था. एड शूट के बाद दोनों की मुलाकात 'कुटुम्ब' सीरियल के दौरान हुई. शो में दोनों ने साथ काम किया और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया.
सीरियल के दौरान दोनों की एक दूसरे संग नजदीकियां बढ़ने लगीं. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हितेन और गौरी ने शादी रचा ली.
कपल के दो जुड़वा बच्चे भी हैं. एक बेटा है और एक बेटी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गौरी हितेन की पहली नहीं, बल्कि दूसरी बीवी हैं.
हितेन की पहली शादी 11 महीने में टूट गई थी. उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. तलाक के बाद हितेन को गौरी से प्यार हुआ था.
हितेन और गौरी आज भी एक दूसरे के साथ हैं. दोनों की लिपलॉक करते हुए भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. दोनों टीवी के बेस्ट कपल में शुमार हैं.