फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

20 जुलाई 2023

में

एक्टिंग छोड़ चूल्हे पर रोटी पकाने को मजबूर 'डॉ मशहूर गुलाटी', हालत देख हैरान हुए फैन्स

कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के आपको 'डॉ मशहूर गुलाटी' तो याद ही होंगे. अपने किरदार से करोड़ों लोगों का यह दिल जीत चुके हैं.

सुनील ने बनाई रोटियां

फिल्मों में कम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह ज्यादा नजर आ रहे हैं. पर सुनील ग्रोवर की फोटोज ने फैन्स को हैरान कर दिया है.

इन फोटोज में सुनील चूल्हे पर रोटियां सेकते नजर आ रहे हैं. जमीन पर वह बैठे हैं.

पास में एक महिला भी रोटियां बनाती दिख रही है. सुनील और वह महिला, दोनों ही ढेर सारी रोटियां बना रहे हैं.

एक्टर गोल रोटी बनाने की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन उनसे बन नहीं पा रही है. 

फोटो शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा है- रोटी खाओगे? यानी की सुनील कहीं सेवा के लिए गए हुए हैं.

फैन्स सुनील को इस तरह देखकर एक ओर हैरान हो रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके सामने अपनी फरमाइश भी रख रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- हां खाएंगे, लेकिन पालक पनीर और आचार भी साथ होना चाहिए. 

बता दें कि सुनील ने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, पर वह अक्सर ही कुछ इंट्रस्टिंग फोटोज अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.