ट्रोल ने बुलाया 'बुड्ढी शेट्टी', 45 की एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, बोलीं- नीचा दिखाने की जरूरत...

22 Feb 2024

फोटो- शमिता शेट्टी

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में आई थीं. कुछ म्यूजिक वीडियोज किए, फिर स्क्रीन से गायब हो गईं. हालांकि, सोशल मीडिया पर शमिता काफी एक्टिव नजर आती हैं. 

शमिता ने लगाई ट्रोल की क्लास

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्रोल की जमकर क्लास लगाई. दरअसल, एक महिला ट्रोल ने शमिता को 'बुड्ढी शेट्टी' कहकर बुलाया. साथ ही कहा कि उनके जीवन में कोई पुरुष नहीं है. 

इसपर एक्ट्रेस भड़कीं और ट्रोल की क्लास लगाई. शमिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं इस मोमेंट पर इन महिला को जवाब देना चाहती हूं, क्योंकि इन्होंने एक दूसरी महिला को नीचा दिखाने की कोशिश की है. 

"मैं शादी शुदा नहीं हूं, इसलिए. आपको बता दूं कि आपका मिशन अनसक्सेसफुल रहा है. शादी करना मेरी जिंदगी की इकलौती चीज नहीं है. खुश रहना और खुद पर निर्भर रहना, दिल में शुक्रगुजार रहना है."

"मैं आपको लाइफ में ढेर सारी पॉजिटिविटी भेजती हूं. और उम्मीद करती हूं कि आप आगे जीवन में किसी दूसरी महिला को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करेंगी."

"अगर आपके पास किसी महिला या फिर किसी इंसान के लिए अच्छा कहना को नहीं है तो कोशिश करिएगा कि आप चुप रहें. न कुछ बोलें."

बता दें कि शमिता शेट्टी, बहन शिल्पा शेट्टी के साथ रहती हैं. समीशा और विहान राज संग इनकी अच्छी बॉन्डिंग है. जीजू राज कुंद्रा से भी काफी बनती है.