7 साल छोटे एक्टर के प्यार में हीरोइन, तन्हाई से लगता है डर? बोली- शादीशुदा...

27 June 2025

Credit: konkona sen sharma

कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' के प्रमोशन में बिजी हैं.

अकेलेपन पर बोलीं कोंकणा सेन 

फिल्म प्रमोशन के दौरान कोंकणा ने प्यार में अकेलेपन को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वो इससे कैसे डील करती हैं.

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'समय-समय पर हर इंसान अकेलापन महसूस करता है. ये जिंदगी का एक हिस्सा है.'

आगे वो कहती हैं- आप चाहे सिंगल हों, चाहे शादीशुदा हों, शादी अच्छी चल रही हो या बुरी, कभी ना कभी आप खुद को अकेला महसूस करेंगे.

'आपको इसे अपनाना होगा. चाहें तो आप इसे खुशी से अपनाएं या दुखी होकर. कभी-कभी इसे एंजॉय भी किया जा सकता है.'

कोंकणा सेन शर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी. शादी के 10 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

उन्हें एक बेटा भी है. पिछले काफी समय से उनका नाम अमोल पराशर संग जोड़ा जा रहा है. कोंकणा उम्र में एक्टर से 7 साल बड़ी हैं. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है.