तलाक के बाद एक्टर को Ex वाइफ से हुआ प्यार, 45 की उम्र में फिर बनेगा दूल्हा?

27 Jan 2024

Credit: Instagram

कहते हैं कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते हैं. ये लाइन दहाड़ एक्टर  गुलशन देवैया पर एकदम फिट बैठती है. 

गुलशन को Ex वाइफ से हुआ प्यार 

वाइफ कल्लिरोई तजियाफेटा से तलाक के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें कल्लिरोई से अच्छी पार्टनर नहीं मिल सकती है. इसलिए उन्होंने एक्स वाइफ के पास जाने का फैसला किया.

कल्लिरोई और गुलशन दोनों एक बार फिर प्यार में हैं और अपने रिश्तो को टाइम दे रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स संग इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशन पर बात की और बताया कि उनसे कहां गलती हो रही थी. 

गुलशन कहते हैं- हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमारे बीच एक गहरा रिश्ता अभी भी बरकरार है. कई कारणों से पहले अपने रिश्ते पर काम नहीं कर सके. पर अब हालात पहले जैसे नहीं हैं.

'हम दोनों पहले से ज्यादा समझदार और बेहतर हो गए हैं. अब मुझमें पहले से ज्यादा धैर्य आ चुका है. मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझने और संभालने लगा हूं. कुला मिलाकर चीजें ठीक हैं.' 

'मेरी बाहरी परिस्थितियां भी पहले से अधिक अच्छी हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अब हम ज्यादा सोचते नहीं हैं. अब हम छुट्टी पर घूमने जाते हैं. रेस्टोरेंट जाते हैं. वेकेशन का प्लान बनाते हैं.' 

'मैंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग तरह से डील करना सीख लिया है. मैं सुबह 9 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद काम से रिलेटेड बात नहीं करता. संडे को काम से छुट्टी लेकर घर पर वक्त बिताता हूं.'

'मैंने 9 से 5 का शेड्यूल बना लिया है. जैसे हमारे पेरेंट्स काम किया करते थे. अब मैं सिर्फ काम के बारे में नहीं सोचता हूं.' गुलशन अपने पार्टनर को खूब समय दे रहे हैं. दोनों की रिलेशन आगे शादी में बदलती है या नहीं, इसके लिए इंतजार करना होगा.