'पिता का हुआ जन्म' जुडवां बच्चों के साथ एक्टर ने शेयर की दिल छूने वाली तस्वीर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

1 Aug 2023

कहते हैं कि बच्चों के जन्म के साथ पेरेंट्स भी एक नया जन्म लेते हैं. एक्टर गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने भी नई जिंदगी की शुरुआत की है. 

जुड़वा बच्चों की मां बनीं एक्ट्रेस

45 साल की उम्र में एक्टर को जुड़वां बच्चों का पिता बनने का सौभाग्य मिला है. 

इसलिए इन दिनों कपल की खुशी 7वें आसमान पर है. अच्छी बात ये है कि गौतम और पंखुड़ी खुशियों के दौर में फैंस को नहीं भूले. 

प्रेग्नेंसी के वक्त से ही वो अपने चाहने वालों से अपनी खुशियां शेयर करते आ रहे हैं. अब गौतम ने हॉस्पिटल के अंदर की फोटो शेयर की है. 

तस्वीर में एक्टर हॉस्पिटल के अंदर खड़े दिख रहे हैं. नर्सरी में दोनों बच्चे सुकून से लेटे हुए हैं. 

जुड़वां बच्चों के बीच में एक्टर खड़े हुए खुशी से पोज देते नजर आ रहे हैं. वो लिखते हैं- पिता का जन्म हुआ. मेरे दो कीमती हार्ट्स. 

गौतम के चेहरे की खुशी उनके पिता बनने के खूबसूरत एहसास को बयां कर रही है.  

25 जुलाई को गौतम और पंखुड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करते हुए कहा था कि उनकी फैमिली पूरी हो गई. 

बता दें कि कपल ने 2015 में शादी की थी. शादी के पांच साल बाद दोनों को पेरेंट्स बनने की खुशी मिली है.