'अंगूरी भाभी' ने छोड़ा था शो, फिर भी फैन्स की क्यों हैं फेवरेट? जानिए

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाबीजी घर पर है' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे आजकल अपनी लाइफ बिंदास जी रही हैं.

बिंदास लाइफ जीती हैं शिल्पा

हाल ही में शिल्पा ने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका नो मेकअप लुक नजर आ रहा है. 

शिल्पा के चेहरे की मुस्कान, मासूम चेहरे और खूबसूरत आंखों पर लोग दिल हार रहे हैं. 

कोई उन्हें 'हम आपके हैं कौन' की माधुरी बता रहा है तो कोई इनकी मुस्कान का दीवाना हो रहा है. फैन्स 'अंगूरी भाभी' को भूल ही नहीं पाए हैं. आज भी उनकी वह फेवरेट हैं.

वैसे बता दें कि एक्ट्रेस ने कई सालों पहले 'भाबीजी घर पर है' को अलविदा कह दिया था. वजह थी क्रिएटिव डिफ्रेंसेस.

इसके बाद शिल्पा, रियलिटी शो 'बिग बॉस' में आईं और ट्रॉफी अपने नाम की. कुछ साल घर बैठीं और फिर एक रियलिटी शो का हिस्सा बनीं.

डांस शो 'झलक दिखला जा 10' में शिल्पा ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता, पर अफसोस शो यह जीत नहीं पाईं. 

पर इतना जरूर था कि शिल्पा को टीवी स्क्रीन पर वापसी करने का एक मौका मिल गया था.

सीरियल 'मैडम सर' में यह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दीं, पर कास्ट से हुई लड़ाई और क्रिएटिव डिफ्रेंस के चलते इन्होंने इस शो को भी अलविदा कह दिया.