पॉपुलर एक्टर आमिर अली की एक्स वाइफ संजीदा शेख का नाम आजकल हर्षवर्धन राणे संग जुड़ रहा है.
आमिर ने इस बात पर मुहर लगाते हुए एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने संजीदा को बधाई दी है.
आमिर ने लिखा है- खुदा करे, तुम्हें खूब खुशियां मिलें. तुम जहां भी रहो, खूब खुश रहो.
हालांकि, संजीदा और हर्षवर्धन की ओर से रिलेशनशिप पर अबतक कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.
इसी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आमिर अली ने कहा कि मैंने हमेशा से ही प्यार में भरोसा रखा है.
"मैंने हमेशा से ही रियल रहने में ही यकीन किया है. अगर आप मेरी पहले की बातचीत देखेंगे तो उसमें भी यही जवाब पाएंगे."
"आपको रियल रहना होगा और आप जो हैं, वही दिखाना होगा. मुझे नहीं लगता कि प्यार को लेकर मेरा नजरिया बदला है."
इससे पहले भी आमिर ने संजीदा और हर्षवर्धन के रिलेशनशिप पर जूम संग बातचीत में कॉमेंट करते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं संजीदा खुश रहे.
"मैं अपनी लाइफ में खुश हूं और सुकून की जगह हूं. कह सकता हूं कि मेरी लाइफ का बेस्ट फेज चल रहा है."