पॉपुलर एक्टर आमिर अली जल्द ही काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं.
खुश हैं आमिर अली
फैन्स अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. वेब सीरीज 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
हाल ही में मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान आमिर ने बताया कि वह अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम जी रहे हैं.
एक्ट्रेस संजीदा शेख से तलाक के बाद वह बेहद खुश हैं. अच्छे स्पेस में हैं.
पर्सनल लाइफ को लेकर आमिर ने कहा कि आप सभी को ऑल द बेस्ट. और मैं खुद के लिए यही कहूंगा कि मैं खुश हूं.
बता दें कि संजीदा और आमिर ने एक-दूसरे को कई साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था.
दोनों की एक बेटी है, जिसकी परवरिश करने का जिम्मा संजीदा को मिला है.
हालांकि, आमिर अक्सर ही अपनी बेटी से मिलते हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करते हैं.
आमिर, सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ कई फोटोज-वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं.