खूबसूरत मॉडल Mahogany Geter जन्म से ही 'Lymphedema' नाम की बीमारी से जूझ रही हैं.
बीमारी की वजह से मॉडल का लेफ्ट पैर सूज कर हद से ज्यादा मोटा हो गया है.
गेटर का पैर उसके शरीर के वजन में 45 किलो वजन जोड़ता है.
Mahogany Geter अब अपने पैर और डिसेबिलिटी को प्राउडली फ्लॉन्ट करती हैं
मॉडल ने हर निगेटिव कमेंट को इग्नोर करना सीख लिया है. वे लोगों के भद्दे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती हैं.
By: Sachin Dhar Dubeyमॉडल का मानना है कि वो अंदर और बाहर दोनों तरह से ब्यूटीफुल हैं.
Mahogany Geter का पॉजिटिव एटीट्यूड कई लोगों को इंस्पायर कर रहा है.
इस बीमारी में बॉडी के सॉफ्ट टीश्यूज में एक्सेस फ्ल्यूड जमा हो जाता है. इसका कोई इलाज भी नहीं है.