क्या एक्ट्रेस विद्या बालन मां बन चुकी हैं? क्या उनकी एक सीक्रेट बेटी है? चौंक गए ना आप भी, लेकिन सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ी हुई है.
Credit: Instagram
सारा मामला तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस का एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया, इसमें वो एक छोटी लड़की के साथ थीं. पैपराजी ने कैप्शन लिखा था- विद्या अपनी क्यूट बेटी के साथ.
वीडियो और कैप्शन देख लोग शॉक्ड हो गए. एक्ट्रेस की सीक्रेट बेटी होने की अटकलें उड़ने लगीं. अब मामले को तूल पकड़ता देख विद्या ने इस पर रिएक्ट किया है.
HT City से बातचीत में विद्या ने कहा- वो मेरी बहन की बेटी ईरा है. उसके जुड़वा बच्चे हैं. एक बेटा रुहान और दूसरी बेटी ईरा.
अब ये साफ हो चुका है कि विद्या की कोई सीक्रेट बेटी नहीं है. इसके साथ फैंस को ये भी मालूम पड़ गया कि वो अपनी भांजियों को मां की तरह प्यार करती हैं.
मौसी विद्या संग उनकी भांजियां भी शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. इसका सबूत तो लोगों ने वायरल वीडियो से फैंस को लग ही गया होगा. विद्या हमेशा की उनपर प्यार लुटाती दिखी हैं.
वैसे 44 साल की विद्या की शादी को 11 साल हो गए हैं. उनके पति फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. दोनों के फिलहाल कोई बच्चा नहीं है.
वर्कफ्रंट पर विद्या की पिछली रिलीज फिल्म नीयत थी. इसमें उन्होंने जासूस का रोल प्ले किया था. मूवी फ्लॉप रही. एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी लवर्स है.