'मोटी कहकर लगाई मुझ पर पाबंदी, दूसरी एक्ट्रेस को पैड‍िंग लगाकर दिखाया', बोलीं शहनाज

18 AUG 2025

 Photo: Instagram @shenaztreasury

फिल्मी दुनिया में हसीनाओं पर शेप में दिखने का काफी प्रेशर रहता है. कई दफा एक्ट्रेसेस को वजन कम करने तक के लिए कह दिया जाता है. 

एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

 Photo: Instagram @shenaztreasury

उन्हीं में से एक एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला भी हैं. शहनाज ने साल 2003 में शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

 Photo: Instagram @shenaztreasury

फिल्म रिलीज के बाद अब 22 साल बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि सेट पर उन्हें मोटी कहा जाता था. एक्ट्रेस ने बताया कि 'इश्क विश्क' फिल्म के सेट पर उन्हें कहा जाता था- तुम बहुत ज्यादा मोटी हो.

 Photo: Instagram @shenaztreasury

ईटाइम्स संग बातचीत में शहनाज ने बताया कि मेकर्स उनके खाने पर भी पाबंदी लगाते थे. एक्ट्रेस बोलीं- मेरी पहली फिल्म 'इश्क विश्क' से ही हमेशा मुझे इस बात पर जज किया गया कि मैं कैसी दिखती हूं 

 Photo: Instagram @shenaztreasury

शहनाज ने बताया कि उन्हें कहा जाता था-ओह, तुम बहुत ज्यादा मोटी हो. तुम्हारी बेली बाहर निकल रही है. तुम्हें डाइट करने की जरूरत है.

 Photo: Instagram @shenaztreasury

शहनाज ने कहा कि फिल्म में दूसरी लड़की काफी पतली थी. वो उसे पेडिंग करके मोटा दिखा रहे थे, जबकि उन्हें पतला दिखाने की कोशिश कर रहे थे. 

 Photo: Instagram @shenaztreasury

शहनाज ने आगे कहा कि उन्हें सेट पर फिल्म की दूसरी हीरोइन अमृता राव संग भी कंपेयर किया जाता था.

 Photo: Instagram @shenaztreasury

एक्ट्रेस बोलीं- मैं क्रेजी डाइट फॉलो करने लगी थी. वो लोग मुझे खाने भी नहीं देते थे. ये बिहेवियर बहुत खराब और दुखद था. 

 Photo: Instagram @shenaztreasury

शहनाज ट्रेजरीवाला की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई Kaalakaandi थी. अब वो फिल्मों से दूर ट्रैवल व्लॉगर और इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. 

 Photo: Instagram @shenaztreasury