44 साल में तीसरी बार पापा बनेगा एक्टर? गुडन्यूज पर तोड़ी चुप्पी, '2-3 बच्चे और...'

11 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के फिर से पेरेंट्स बनने की खबरें हैं. उनके पहले से दो बच्चे हैं.

क्या प्रेग्नेंट हैं जेनेलिया?

जेनेलिया को हाल ही में एक इवेंट में शॉर्ट ड्रेस में देखा गया था. इसमें उनका टमी फैट देख यूजर्स कयास लगाने लगे कि वो प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है.

जेनेलिया टमी पर हाथ रखकर पति रितेश के साथ पोज देती दिखी थीं. कपल का वीडियो सर्कुलेट हुआ और यूजर्स ने 36 साल की जेनेलिया के तीसरी बार प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए.

लेकिन आपको निराश होना पड़ेगा क्योंकि जेनेलिया प्रेग्नेंट नहीं हैं. रितेश ने इन खबरों को सरासर गलत बताया है.

एक्टर ने पत्नी के प्रेग्नेंट होने वाली न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 2-3 बच्चे और होने से मुझे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन दुर्भाग्य से ये खबरें गलत हैं.

जेनेलिया और रितेश ने 2012 में शादी की थी. दोनों की हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग हुई थी. कपल के दो बेटे हैं.

2014 में बड़ा बेटा रियान पैदा हुआ. फिर 2016 में राहिल का जन्म हुआ. दोनों बच्चों संग कपल फैमिली फोटो डालता रहता है.

उनकी लव मैरिज हुई थी. सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. जेनेलिया और रितेश के बीच 9 साल का अंतर है.

उनकी चुलबुली जोड़ी लोगों को पसंद आती है. कपल साथ में काम भी कर चुका है. हिंदी और मराठी, दोनों सिनेमा में वे काम करते हैं.