पैसों के लिए की दूसरी शादी, 60 साल के एक्टर की बनीं चौथी पत्नी? पति बोला- मेरी संपत्ति... 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

12 जून 2023

लेजेंडरी एक्टर नरेश बाबू की चौथी शादी पर काफी हंगामा बरपा. उन्होंने पवित्रा लोकेश से शादी कर फिर से घर बसाया. 

पवित्रा ने क्यों की दूसरी शादी?

नरेश की जहां ये चौथी शादी है, वहीं पवित्रा ने दूसरी बार ब्याह रचाया है. इस शादी पर दोनों को काफी ट्रोल किया गया. 

कई यूजर्स ने आरोप लगाया कि पवित्रा ने पैसों के लिए नरेश से दूसरी शादी है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

अपना स्टैंड रखते हुए पवित्रा ने बताया कि वो ऐसी हरकत कभी नहीं करेंगी. उनके पेरेंट्स ने उन्हें आत्मनिर्भर और स्वतंत्र रहना सिखाया है.

हालांकि पवित्रा का मानना था कि इस मामले पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. फिर भी उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर  होना पड़ा.

नरेश बाबू ने दूसरे एक इवेंट में पत्नी पर लगे इन आरोपों को सिरे से नकारा. वो कहते हैं- शादी के महीनों बाद भी पवित्रा को नहीं पता मेरे पास कितना पैसा-संपत्ति है.

मैं पवित्र रुद्राक्ष माला की कसम खाता हूं पवित्रा को मेरी संपत्ति का कोई अंदाजा नहीं है. उनकी खुद की प्रॉपर्टीज हैं. उन्होंने कभी मुझसे मेरी संपत्ति के बारे में नहीं पूछा.

पवित्रा ने मुझसे कभी एक पैसा नहीं मांगा. वो मेरी कमजोरी नहीं ताकत है. और मैं उनकी ताकत हूं.

''मैं उन्हें बस उनकी खूबसूरती की वजह से पसंद नहीं करता बल्कि उनकी ईमानदारी और शख्सियत के लिए भी करता हूं.''

पवित्रा और नरेश का यही प्यार और एक दूसरे के लिए सम्मान उन्हें साउथ इंडस्ट्री का मोस्ट एडोरेबल कपल बनाता है. दोनों की केमिस्ट्री हिट है.

उनके बीच उम्र को लेकर  16 साल का फासला है. 26 मई को उनकी लव स्टोरी पर बनी फिल्म Malli Pelli रिलीज हुई थी.